सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर धनेटा के दो सगे भाइयों पर मुकदमा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सरकारी भूमि पर बिजली पोल गाड़ने का विरोध करने और व्यापक जनहित के राजकीय कार्य मे बाधा डालने के आरोप में विद्युत उप खंड के अवर अभियंता ने धनेटा गांव के दो सगे भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत वितरण उप खंड फतेहगंज पश्चिमी के अवर अभियंता राहुल रावत ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि मीरगंज ग्रामीण बिजलीघर की क्षमता में विस्तार के लिए 32 केवीए की नई बिजली लाइन डाली जा रही है। आरोप है कि धनेटा के हंस कुमार सिंह और रघुनाथ सिंह पुत्रगण शंभूनाथ सिंह अपने गांव के जंगल में नई बिजली लाइन के लिए खंभे गाड़ने नही दे रहे है और कार्य कर रहे मजदूरों और ठेकेदार से बदसलूकी कर रहे है जबकि विद्युत पोल सरकारी जमीन में गाड़े जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 332 के तहत दोनों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *