हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को किया गया रवाना
सम्भल- आज यातायात माह नवम्बर 2023 का प्रारंभ हुआ सम्भल पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन्स में यातायात रैली के दौरान प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर माह नवम्बर-2023 को शुभारम्भ किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई आदि अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए । जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
– सम्भल से सैय्यद दानिश