सम्भल/मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायको को धमकिया मिलने का सिलसिला थमा नही है इसी बीच दो दशक से भाजपा के साथ जुड़े भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सैय्यद शान के पास उनके मोबाइल पर +3186007 से कॉल आया जिस पर सबसे पहले कॉल करने वाले ने पूछा शान अली बोल रहा है। कंफर्म करने के बाद धमकाना शुरू कर दिया कि तू मुस्लमान है। नमाज भी नही पढता है। सुधर जा नमाज़ पढ़ना शुरू कर दे। तू भाजपा का बड़ा गुड़गान करता है। ज़्यादा मत बोल मारा जायेगा। तू मारा जायेगा। तेरे पीछे चार आदमी लगा रखे है हम सब जानते है और कहा कि भाई के दिमाग की खिसक गयी तो तू गायब हो जायेगा। इस फोन के बारे में भाजपा नेता ने स्थानीय नेताओ को घटना से अवगत कराया तो भाजपाइयों ने कोतवाल को धमकी भरे फ़ोन के बारे में बताया। कोतवाल ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है सीओ सुदेश कुमार ने कहा है कि उनकी जानकारी में अभी ये मामला नही आया है लेकिन ऐसा हुआ तो पुलिस कार्यवाही करेगी।
*सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
सम्भल के भाजपा नेता को मिली फ़ोन पर धमकी अक्ल ठिकाने लगा ले तू मुस्लमान है
