समाज के समग्र विकास हेतु नारी का सम्मान अवश्य करें : एसीएस पारुल

बुलंदशहर- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बाबा विज्ञान क्लब की ओर से वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य सीएस डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने 1975 में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की । यह दिवस महिलाओं की शक्ति, साहस और उपलब्धियों का प्रतीक है ।इस वर्ष की थीम “कार्रवाई में तेजी लाना” है जो महिलाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण को बल देती है । इस अवसर पर एसीएस बोर्ड परीक्षा पारुल को प्रशंसनीय योगदान हेतु सम्मान प्रतीक देकर पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में समग्र विकास हेतु नारी का सम्मान अवश्य करें जिससे घरों में शांति और सद्भावना स्थापित हो । नारी का सम्मान भाषा और कार्यों में समाज के द्वारा परिलक्षित होना चाहिए ।स्टेटिक मजिस्ट्रेट अब्दुल हन्नान खान ने कहा कि पुरुष की सफलता के पीछे महिलाओं का हाथ होता है। परीक्षा में सम्मिलित बालिकाओं अनम, काजल, गौरी, शैली ,पूनम, लक्ष्मी, पिंकी, तनु ,शिखा, प्रियंका, कल्पना आदि को पेन और टॉफी देकर शुभकामनाएं दी गईं । सचल दल प्रभारी मुकेश बाबू की टीम द्वारा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा कंप्यूटर और इंटर बोर्ड परीक्षा रसायन शास्त्र तथा समाज शास्त्र की परीक्षाओं का अवलोकन किया गया ।समस्त परीक्षाएं शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक पाईं गयीं । इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव, डॉ रवि प्रकाश दुबे ,संतोष कुमार पांडेय ,राजकुमार, प्रभात शर्मा, धर्मराज मौर्य ,योगेश कुमार अग्रवाल, जंग वीर सिंह, पप्पू, चंद्रभान , सरला ,खेवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य ने सभी को महिला विकास और सम्मान हेतु विज्ञान संकल्प कराया गया।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *