समाज के लोग एकजुट होकर करे सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध संघर्ष:यशपाल मलिक

नागल/ सहारनपुर- जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि समाज मे दहेज, तलाक़ व नशा प्रवृति समाज को पीछे धकेल रही है । समाज के लोगों को एकजुट होकर इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष करना होगा । गांव चैन्देना के श्री गांधी वैदिक इंटर कॉलेज में आर्य जाट कल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन में श्री मलिक ने कहा कि शराब और तलाक हमारे समाज के कई घरों को बर्बाद कर चुकी हैं । यदि हम अब भी सजग नही हुए तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व सर छोटू राम के बताए रास्ते पर चलते हुए हमे सामाजिक सदभाव को मजबूत करना होगा ताकि दबे-कुचले लोगो को अपने साथ लेकर राजनीतिक रूप से ताकत मजबूत की जा सके । पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि वेदिक पद्धति अपनाने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी ने युवाओं से नशाखोरी, मृत्युभोज व फिजूलखर्ची से दूर रहने का आह्वान किया । सेवा भारती के जिला सँयोजक चौ.सुनील कुमार ने युवाओं के साथ परिवार के लोगों के बैठकर उन्हें समाज के बारे में बातचीत करनीं चाहिए ,नैतिक शिक्षा बहुत जरुरी है।चौ. शक्ति सिंह, रघुवीर सिंह मलिक, सुभाष प्रधान, प्रमोद शास्त्री, अनुराग आर्य आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कालूराम प्रधान, सुनीलबोबी, पपिन चौधरी, सतेन्द्र वैदिक, राजेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह शांत, गुरदीपसिंह, नवाब सिंह आदि मौजूद रहे । सम्मेलन की अध्यक्षता चौ. बख्तावर सिंह व संचालन गुरदीप सिंह ने किया।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *