Breaking News

समाज के दबे कुचलो का उत्थान सिर्फ सपा मे! ह्रदय नारायण

भदोही-सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे पिछड़ी तथा अति पिछड़ी जातियों को जोड़ने के कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला कोषाध्यक्ष हृदय नारायण प्रजापति के नेतृत्व मे ग्राम सभा महुआरी गांव मे चौपाल लगा कर समाज के पिछड़ी तथा अति पिछड़ी व दलितों गरीबो कमजोरो को जोड़ने का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर श्री प्रजापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सर्व समाज का भला निहित है। कहा सपा ने हमेशा समाज के दबे कुचले लोगो के उत्थान के लिए संघर्ष कर उनका हक़ दिलाने का काम किया।कहा पूर्व की सपा सरकार में समाज के निचले लोगो के भलाई के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी जो हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे थे लेकिन वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद आई बीजेपी की सरकार ने सपा द्वारा चलाये जा रहे सभी जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया गया जिससे आज समाज के हर वर्गों का बीजेपी सरकार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।कहा यही वजह है कि बीते दिनों गोरखपुर और फूलपुर के हुए उपचुनाव में जनता ने करारा जवाब दिया।कहा जनता आगामी लोकसभा के चुनाव मे बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी।वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्याम लाल पाल ने कहा अपनों के मान सम्मान के लिए जहां जाना पड़े संघर्ष करना पड़े मैं करूंगा आज समाजवाद चिंतन की आवश्यकता है आजादी के 70 दशक पूरे होने के बाद खेतों खलिहानों में काम करने वालो को देखो तो लगता है कि पूर्ण रूप से आजादी अपने को नहीं मिली जब अपने नेता हम चुनकर नेतृत्व करने का मौका मिला तो वह गरीब को घरों को रोशन किया गरीबो की उत्थान के लिए मजदूर के विकास की योजना चलाकर किसानों को खुशहाल किया गया समाजवादी सरकार बनी वह विकास योजना चलाकर गांव की तरफ होते हुए चला आज सभी का विकास रुक गया है बैठक में उत्तर प्रदेश संस्कृत एकाडमिन के पुर्व सदस्य कमलाकांत प्रजापति व रामपति राजभर पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग काशीनाथ पाल पंचम यादव घनश्याम दास गुप्ता प्रभु नारायण यादव घनश्याम पासी रवि शंकर यादव देवा जायसवाल मयंक यादव प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *