एसएनवी-महुआ- महुआ प्रखंड के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत निवासी स्टार मॉडल स्कूल के संस्थापिका सह समाजसेवी महिला स्व तारा देवी के आठवी पुण्यतिथि के मौके पर उनके पैतृक गांव में युवा पत्रकार दिलीप कुमार के आवास पर एक सभा आयोजित की गई.जिसमे उपस्थित लोगों ने स्व देवी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभिनी श्रधांजलि दी.पंचायत के पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर की अध्यक्षता तथा युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं शम्भू कुमार के संयुक्त संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एसएसवी 32 वी वाहिनी के सब इंस्पेक्टर भुपेंडर्स ने कहा कि मां की ममता की तुलना दुसरो से कभी की नही जा सकती.क्योकि मां ही एक ऐसा शब्द है जिसमे ममता भरी है.उन्होंने कहा कि महुआ जैसे क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने को लेकर स्व देवी द्वारा की गई विद्यालय की स्थापना से आज गांव के बच्चे पढ़ते है.उन्होंने समाज के लिये अच्छे कदम उठाने पर कहा कि आज तो वो नही है लेकिन उनकी कृति अमर है.इस दौरान क्षेत्र के शिक्षाविदो एवं बुजुर्गों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.सभा मे उपस्थित विवेकानंद राय,मिथुन सिंह राजपूत,शिवजी राय,दीपा राय,अर्जुन राय,डॉ ललित कुमार घोष,वरिष्ठ पत्रकार बलराम सिंह,सुनील कुमार,सतीश कुमार,दिलीप कुमार,पप्पू कुमार,अनिकेश कुमार सावन,आनंद यादव,रामप्रीत भगत,बालेश्वर राय,उमेश राय,प्रिंस यादव,गोलू दीवाना,मदन राय के साथ अन्य लोगो ने स्व देवी के तैलचित्र पर पुस्पार्पित कर भावभिनी श्रृद्धांजलि दी।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार