बरेली। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ मोहित भारद्वाज ने जिले की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। जिसमे राहुल यादव व अजीत यादव को जिला सचिव व जितेंद्र यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। वही नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूत एवं सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे। समाजवादी छात्र सभा से ज्यादा से ज्यादा छात्र और नौजवानों को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जहां छात्रों के साथ अन्याय होगा वहां सड़क पर संघर्ष करने का काम करेंगे। लोहिया और आंबेडकर के विचारों पर चलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। सभी पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव