Breaking News

समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय पर मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

प्रयागराज- समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के अस्वस्थ होने के कारण महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया तो वहीं लड्डू का भोग लगाकर हर्शोल्लास से जयंती मनाई। सृष्टि पर किए गए उनके योगदान पर चर्चा भी की गई। पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जयंती की सरकारी छुट्टी भी भाजपा खा गई। रवीन्द्र यादव रवि ने समाज के लोगों को रोज़गार से जोड़ने के लिए मुलायम व अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों को गिनाया।चौक नगर कार्यालय पर सपा नेताओं ने एक एक कर पुष्प अर्पित करते हुए चित्र के आगे श्रद्धापूर्वक शीश झुका कर नमन भी किया।इस मौक़े पर रवीन्द्र यादव रवि ,पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद अज़हर ,मंजू यादव ,ओ पी यादव ,अधिवक्ता वंदना ,जय भारत यादव , दिलीप यादव , मोहम्मद अरशद , संतोष कुमार निषाद ,भोला पाल ,राकेश वर्मा ,विशाल निषाद ,मोहम्मद यूसुफ अंसारी ,अंकित कुमार पटेल ,बलवन्त यादव , ताहिर उमर , शिवओम सिंह पटेल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *