बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद केलिए भारतीय जनता पार्टी की रश्मि पटेल और समाजवादी पार्टी की विनीता गंगवार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया। नामांकन से पहले भाजपा कार्यालय मे केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर व विधायकों ने रणनीति तय की। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ रश्मि पटेल कलेक्ट्रेट पहुंची। प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जहां दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के साथ पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के दौरान कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई। कलैक्ट्रेट पहुंची सपा प्रत्याशी विनीता गंगवार को चार सदस्यों के साथ ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति मिली जबकि भाजपा प्रत्याशी अपने तमाम समर्थकों के साथ नामांकन कक्ष पहुंची। वहीं समाजवादी पार्टी के मोंटी शुक्ला ने बताया कि पार्टी कार्यालय में लगभग सौ पदाधिकारी नेताओं की मौजूदगी के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विनीता गंगवार को नामांकन के लिए भेजा गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, सुल्तान बेग, शमीम खान, सत्येन्द्र यादव, कदीर अहमद, जफर बेग, सुनीता यादव, प्रोफेसर जाहिद, रवीन्द्र यादव, नूतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे। बही केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कलेक्ट्रेट के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी पार्टी की जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत हुई है वैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे भी हमारी जीत पक्की है। मंत्री के आश्वस्त होने के साथ विधायकों ने भी जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर लिया गया था। कलेक्ट्रेट में चार लोगों को ही जाने की अनुमति थी। सपा के आदेश प्रताप उर्फ गुडडू को बैरीकेटिंग के बाहर ही रोक दिया गया था। विनीता चार लोगों के साथ ही नामांकन कराने के लिए पहुंची थी। कुछ देर बार भाजपा के रामगोपाल मिश्रा ने अपने तीन साथियों के साथ बेरीकेडिंग में प्रवेश कर लिया। इस पर सपा के आदेश प्रताप उर्फ गुड्डू ने विरोध जताया। काफी देर तक पुलिस और आदेश प्रताप, सुधीर यादव, भुवनेश प्रधान व अनिल गंगवार की पुलिस से नोंकझोंक हो गई। पुलिस ने फिर भी अन्दर जाने की इजाजत नहीं दी। नामांकन के दौरान सपा से सात आठ पदाधिकारी विनीता के साथ गए थे। बाकी सपा कार्यालय में ही मौजूद रहे थे। रश्मि पटेल के नामांकन में सत्ता की हनक खुलकर सामने आयी। कलेक्ट्रेट गेट तक केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार सहित बड़ी संख्या में जुलूस की शक्ल में मंत्री विधायक पहुंच गए थे। पुलिस ने भी उनके पहुंचते ही सारे बेरीकेडिंग हटा दिए। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरुन कुमार, बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, मेयर डा. उमेश गौतम, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, रामगोपाल मिश्रा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व मेयर सुभाष पटेल, प्रशांत पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा से रश्मि पटेल के नामांकन में मंत्री विधायकों की मौजूदगी में ज्यादातर पदाधिकारी नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्ज्यिां उउ़ाईं। ज्यादातर नेताओं के मुंह पर न तो मास्क था और न ही उचित दूरी।।
बरेली से कपिल यादव