राजस्थान-सादड़ी|मकर संक्रांति समरसता का संदेश देने वाला पर्व है। हमें जाति उपजाति में बंटे समाज को प्रेम वअपनत्व से एक कर भारत को विश्व गुरु बनाना है। विद्या दान महादान है अतः सबको इस हेतु प्रेरित करना है। उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित मकर संक्रांति उत्सव में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि आज से सूर्य ने उत्तरायण में प्रवेश किया है दिन बड़े होने लगेगा, अतः हम को भी पढ़ाई में जुटना होगा। महावीर प्रसाद, प्रकाश सिसोदिया वयशोदा ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व बालिकाओं ने शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सामूहिक सूर्य नमस्कार किए। इस अवसर पर प्रकाश परमार,स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी मनीषा ओझा कविता कंवर के निर्देशन में भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। बालिकाओं ने मकर संक्रांति का महत्व बताया।मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर शकुंतला जैन,वीरम राम चौधरी, मोहनलाल, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, नरेन्द्र बोहरा, हरीश कुमार,पुरोषतम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में सभी बालिकाओं को गाजर मूली व तिल पट्टी,गजक,तिल के लड्डू का वितरण किया गया।
पत्रकार दिनेश लूणिया