कोंच(जालौन)नगर पालिका परिषद के सफाई इंसपेक्टर अभय सिंह यादव की देखरेख में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोंच के विभिन्न इलाकों में विशेष ध्यान देकर साफ सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लगे है इसी क्रम में नगर के पूर्वी छोर पर स्थित प्रमुख मार्कण्डेश्वर तिराहा के पास पुराना नाले की विशेष साफ सफाई जेसीबी मशीन से वर्षो से जमा कूड़ा करकट साफ कराया यह साफ सफाई अभियान मार्कण्डेश्वर तिराहा के आसपास भी चलाया गया सफाई इंस्पेक्टर अभय सिंह यादव ने बताया कि नगर में विशेष अभियान चलाकर नाला नालियों को साफ करने के अलावा गली गुचो में भी साफ सफाई की जा की जा रही है उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह साफ सफाई में नगर का सहयोग करे ताकि सुंदर और स्वच्छ कोंच का सपना पूरा किया जा सके उन्होंने कहा कि नगरवासी अपने घरो का निकलने वाला कूड़ा सड़क पर न फेके जिससे गन्दगी फैल जाती है कूड़ा एक निर्धारित कूड़े दान में ही डाले इस दौरान कई सफाईकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर