बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। युवक ने लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लिए। इसी दस्तावेज व चैक के सहारे युवकों ने सफाई कर्मचारी के नाम पर लगभग पांच लाख लोन कराकर चैक से पैसे निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर सफाई कर्मचारी ने मामले की शिकायत फतेहगंज पश्चिमी थाने मे की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दर्ज मुकदमे के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली सुमन देवी पत्नी रवि कुमार नगर पंचायत मे सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। सुमन ने बताया कि कुलदीप नाम के युवक का उनके घर आना जाना था। लोन कराने के नाम पर उसने उनकी मुलाकात अंकित जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी नवादा से खान पुराना शहर से कराई। उसने लोन दिलाने की बात कही। उनकी बातों मे आकर सफाई कर्मी महिला ने पैन कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, एटीएम, बैंक की पासबुक, मोबाइल नंबर व पांच चेक दे दिए। दोनों जल्द ही लोन दिलाने की बात कहकर दस्तावेज लेकर चले गए। लोन मिलने से देरी होने पर कर्मचारी ने युवकों से पूछताछ की। इस पर वे टालमटोल करते रहे। इसी बीच महिला सफाई कर्मी चार मार्च को बैंक की पासबुक दोबारा बनवाने बैंक पहुंची तो पता चला कि उक्त लोगों ने बैंक से 4,91, 000 रुपए का लोन निकाल लिया। उक्त लोगों ने फर्जी तरीके से मेरे द्वारा दिए गए चेक व एटीएम के माध्यम से विभिन्न तिथियों पर निकाल लिए। उक्त लोगों से जब इसकी शिकायत की तो रकम मय ब्याज लौटाने की बात कही लेकिन 14 जून को फोन से धमकी दी कि हम तुम्हारी कोई रकम वापस नही करेंगे और कहा कि तुम्हे व तुम्हारे वच्चो को जान से मार देंगे। उक्त रकम भी मेरी बगैर मर्जी से हड़प ली गयी। इसके साथ ही पैसे चुकाने में असमर्थ हूं। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत फतेहगंज पश्चिमी थाने मे की है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव