सपा पार्षद के समर्थन मे आया संगठन, एसएसपी से मिलकर सपा नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग

बरेली। पीलीभीत बाईपास गोलीकांड मामले मे सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना का नाम फरार आरोपियों मे शामिल होने से शहर की राजनीति गरमा गई है। घटनाक्रम के बाद से गौरव भूमिगत हो गए है। वही सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को गौरव के भाई की ओर से एक पत्र एसएसपी को सौंपकर गौरव को निर्दोष बताया है। सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रवीण सिंह ऐरन व शुभलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक से मुलाकात की। उन्हें एक पत्र सौंपा। इसमें जिक्र किया गया कि गौरव को भी अपने नाम का गैर जमानती वारंट जारी होने की जानकारी मीडिया के जरिये मिली। सपा नेताओं ने शिकायती पत्र मे कहा कि आज तक इस मामले मे पुलिस ने कभी गौरव से पूछताछ नही की। गौरव को किस वजह से दोषी माना जा रहा है। यह भी नही बताया गया है। गौरव के स्तर से जांच मे पूरा सहयोग दिया जाएगा। एसएसपी ने सपा नेताओं को भरोसा दिलाया कि कार्रवाई की समीक्षा करा ली जाएगी। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नही होगी लेकिन दोषी को किसी स्थिति मे नही बख्शा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पार्षद की तरफ से सपा के कुछ लोगों ने शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी सिटी और डिप्टी एसपी सर्विलांस सेल को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही थाना इज्जतनगर प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सपा पार्षद गौरव सक्सेना के इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में रहने और बात करने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *