बरेली। शहर के थाना बारादरी की रामवाटिका कॉलोनी मे सपा नेता के दबंगों के साथ महिला और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की। घर से बाहर निकालने की कोशिश की। सामान घर से बाहर फेंक दिया। कब्जा करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आपको बता दे कि थाना बारादरी के राम वाटिका निवासी रिमि सिंह कोहली ने बताया कि उनके पति चेतन कोहली की सात जनवरी 2022 मे मौत हो गई थी। उनका एक बेटा आर्यन कोहली है, जो 12वीं कक्षा का छात्र है। पति की मौत के बाद से ही ससुर, सास और देवर प्रताड़ित कर रहे थे। वह जबरन मकान को बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसकी शिकायत थाना पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों से की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घर से निकालने की कोशिश करने पर रिमि कोर्ट से स्टे ले आई। उन्होंने बताया कि रविवार को ससुरालियों ने जबरन घर से बाहर निकालने की कोशिश की। उनके साथ सपा नेता भी था। सभी ने मिलकर मां-बेटे के साथ मारपीट की। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि आर्यन को घर से बाहर घसीटकर पीटा गया। उसका मोबाइल छीन लिया। सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव