बरेली। जनपद के आंवला नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में छात्र नेता सौरभ यादव के नेतृत्व में छात्र जागरूकता एवं पीडीए सदस्यता अभियान चलाया गया। छात्र नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान छात्रों के बीच शुरू किया गया। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। रोजगार की सुविधा नही है, जो परीक्षाएं हो रही हैं उनमें पारदर्शिता नहीं है। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित भारद्वाज, छात्र नेता सौरभ यादव, डॉ इन्द्रपाल यादव, भुवनेश प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं में ज्योति यादव, मीरा, शीतल, सुबोध ठाकुर, रवीन्द्र, फैजान खान ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।।
बरेली से कपिल यादव