बरेली। सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के तत्त्वावधान में भारतीय नवसंवत्सर (नववर्ष) के स्वागत में त्रि-दिवसीय विशाल एवं भव्य सांस्कृतिक मेला का समापन आज बरेली क्लब मैदान में हुआ।
मेले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार व मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। जिसमें कृष्ण लीला नृत्य और दशावतारम नाटक जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
साथ ही हे कृष्णा जब से ये नाम तेरा लबों पे मेरे आ गया एवं मेरी लागी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने फेम शिवम चौरसिया व राशि परिहार की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहे।
मेले में बच्चों के लिए रामायण व महाभारत तथा महापुरुषों के जीवन ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सस्वर संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिताएँ आज आयोजित की गईं।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघ संचालक सूर्य प्रकाश जी और प्रांत संचालक बृज क्षेत्र शशांक भाटिया जी रहे।
लोटस ग्रुप द्वारा मेले में मेडिकल बस की व्यवस्था की गई है जिसमें आज भी काफ़ी संख्या मे आए लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार हुआ।
मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल बताते हैं कि इस मेले को लगाने के प्रति हमारी सोच यह थी कि हम लोगों को अपनी संस्कृति के इतने क़रीब ले आयें कि उनके मन मे सिर्फ़ और सिर्फ भारतीयता ही भर जाये और वे अपनी सोच को राष्ट्र निर्माण में लगाएं। आज का भगवान श्री कृष्ण और उनके बाल्यकाल की लीलाओं पर आधारित लेजर शो देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। सच मे महान है हमारी संस्कृति जो भक्तों को अपने भगवान से गहराई तक जोड़ देती है।
इस दौरान अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सुंदर आयोजन के लिए सम्मानित किया।संस्कृत श्लोक गायन में कई बच्चों जैसे काव्या अग्रवाल, ऐश्वर्या गर्ग, वैष्णवी भट्ट, विदुषी श्रीवास्तव ने प्रस्तुति दी। जिनको अखिल भारतीय पुजारी महासंघ द्वारा पुरूस्कार दिये गए तथा नव संवत्सर भाषण प्रतियोगिता में विजयी अंजनी बंसल, अजय गर्ग, प्रियांशी शुक्ला, दक्ष कुमार रहे।
विशिष्ट अतिथियों में राजेश जी प्रांत संगठन मंत्री विहिप, देवेन्द्र जी विभाग संगठन मंत्री विहिप, प्रथु जी विभाग मुख्य मार्ग प्रमुख और असीमानंद जी हरिद्वार, संजीव गौड़ जी हरिद्वार रहे।
नववर्ष मेले में अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल, सचिव मनोज दीक्षित, मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, आशु अग्रवाल, राजन जैन, मुकेश जैन, अनुपम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, अमित भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन, डॉ रविंद्र भास्कर, डॉ रूचिन अग्रवाल, माधव अग्रवाल, मुकेश बंसल, प्रवेश उपाध्याय, रोहित गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, उमेश नेमानी, पवनदीप सिंह, राहुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, डॉ डीके सक्सेना, आशीष तायल सहित सभी ट्रस्टी मौजूद रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय