बरेली- आज सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन शीतला माता मंदिर इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे रामपुर गार्डन पर किया गया।
भंडारे के साथ-साथ कीर्तन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय महंत तुलसी मठ श्री नीरज नयन दास जी द्वारा किया गया।
इस शुभ अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें सर्वश्री माननीय विधायक संजीव अग्रवाल जी पंकज अग्रवाल बांके बिहारी ऑटोमोबाइल अशोक गोयल अशोक फॉम आदि शहर के अनेक गणमण्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट जी ने बताया की सनातन धर्म सेवा समिति का उद्देश्य प्रत्येक सनातनी की सेवा करना और समाज में भाईचारा बढ़ाना है।
समिति के महासचिव श्री राजीव अग्रवाल मिश्री वाले ने बताया कि समिति वृद्ध आश्रम के लोगों की सेवा करेगी और गरीब कन्या की उच्च शिक्षा के लिए भी व्यवस्था करेगी।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद मित्तल जी का विशेष सहयोग रहा।
मीडिया प्रभारी श्री हर्ष अग्रवाल ने बताया की समिति सनातन धर्म के ज्ञान का प्रचार प्रसार करेगी बुजुर्गों की सहायता करेगी हिंदू बेटियों को हिंदुओं से ही शादी करने के लिए प्रेरित करेगी और प्रत्येक माह की धार्मिक तीर्थ स्थान के दर्शन करने का भी प्रयास किया जाएगा
भंडारे में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने बड़े स्वास्थ्य से प्रसाद ग्रहण किया और महंत नीरज जी ने भी समिति की और कार्यक्रम की अधूरी प्रशंसा की और कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई और मेरा सहयोग सनातन धर्म समिति के लिए हमेशा रहेगा।
– बरेली से तकी रज़ा