बिहार – वैशाली( हाजीपुर) भाजपा जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता नितिन आर्या उर्फ राजू यादव के संचालन में आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच आर एन कॉलेज खेल मैदान हाजीपुर में तीसरे दिन का मैच सनराइजर्स कप्तान अर्जुन एवं सुपर किंग कप्तान आकाश के टीम के बीच खेला गया । राष्ट्रगान गाकर खेल की शुरुआत की गई, जिसमें टॉस जीतकर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें राहुल 12 रन अर्जुन 10 विजेंद्र 9 रनों का योगदान दिया सुपर किंग के तरफ से एकता ने 15 रन देकर चार विकेट लिया राजीव कुमार ने दो विकेट लिया सुपर किंग ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से हराया मुकेश कुमार ने 35 रन तथा एकता ने 15 रन बनाएँ ।बेस्ट बॉलर का खिताब एकता को तथा बेस्ट बैट्स मैन का खिताब मुकेश कुमार को वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने दिया ।इस अवसर पर मनोज कुमार जायसवाल, मोहम्मद शमशाद ,मोहम्मद गुड्डू, पिंटू सिंह, प्रशांत ,धर्मेंद्र कुमार सिंह, कुंदन ,अमित ,मोहम्मद रुस्तम सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय दर्शक उपस्थित थे ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
सनराइज एवं आकाश के बीच समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन का खेला गया खेल
