कटिहार/बिहार- सदर विधायक एवं सचेतक सत्तारुढ दल तारकिशोर प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सिरनियाँ पूर्व और पच्शिम दोनों पंचायत का दौरा किया । आजादी के 70 सैलून बाद भी इन गावों में पूर्ण विधुतीकरण नहीं हो पाया है | ये क्षेत्र जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर के अन्दर आती है, परन्तु इन गांवों में अभी भी विकास की किरण सही रूप में नहीं पहुँच पाई है । विधायक के साथ विधुत सहायक अभियंता परियोजना, कार्य एजेंसी के अधिकारी, दोनों पंचायत के मुखिया और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मौजूद रहे । इस दौरे के दौरान इन क्षत्रों में विधुतीकरण के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिए ।
-गीता कुमारी की रिपोर्ट कटिहार से