सत्य और अहिंसा के विचार न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए व्यापक महत्व रखते हैं: डॉ नीलकंठ

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि गांधीजी के सत्य और अहिंसा के विचार न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए व्यापक महत्व रखते हैं। जब कर्म, जाति, भाषा और राष्ट्रीयता इत्यादि के नाम पर घृणा का माहौल बन गया हो, ऐसे में इससे उबरने के लिए मानवता के सामने गांधी ही एकमात्र विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि आज हम पर्यावरण के विघटन का भी सामना कर रहे हैं और मानवता के नैतिक और मानवीय मूल्यों में गिरावट आती जा रही है। हमें चाहिए कि अपने दशकों के अनुभव के आधार पर गांधी को हम फिर खोजें और प्रेम व अहिंसा की गतिशीलता को समझकर युवा पीढ़ी के सामने गांधी को ले जाएं। गांधी आज एक ऐतिहासिक आवश्यकता बन गए हैं और ऐसे में इस 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें उनके समग्र रूप में लाने की ऐतिहासिक भूमिका हम पर आई है। गांधीजी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए उनके मुद्दों और समस्याओं का समाधान गांधीवादी समझ के आलोक में खोजा जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर बुधवार को मैदागिन स्थित टाउनहॉल मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समस्त वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण मेगा शिविर समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनपद के पूर्व दशमोत्तर कक्षा के 32217 छात्र-छात्राओं को 743.41 लाख तथा दशमोत्तर कक्षा के 71250 छात्र-छात्राओं को 6069.27 लाख रुपए के छात्रवृत्ति की स्वीकृति के सापेक्ष मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज एवं वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को प्रतीक रूप में छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया। उन्होंने रामचंद्र रामादेवी, सुभाष चंद जायसवाल, चुन्नी देवी, लालजी पांडे, कल्लू प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद, लालचंद, जगदंबा देवी, राजकुमार गुप्ता, रन्नो देवी एवं खटाईलाल को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया। साथ ही 8 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल भी वितरित किया। मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि बृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के बैंक खातों में पेंशन की धनराशि स्थानांतरित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। छात्रों के छात्रवृत्ति की धनराशि भी संबंधित छात्रों के बैंक खातों में यथासमय उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धावस्था, विधवा आदि पेंशन के जो भी वास्तविक लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित होने से तक वंचित हो, उनके औपचारिकता पूर्ण कराते हुए पेंशन योजना से उन्हें लाभान्वित कराया जाए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व मंत्री के प्रतिनिधि आलोक कुमार श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *