शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में हुए बस सड़क हादसे में घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के लखीमपुर गोला रोड पर हुए बस सड़क हादसे में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जबकि इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जिन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में स्थित जेठहा गांव के रहने वाले हैं । बस में सवार सभी श्रद्धालु सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे थे। बस में सवार श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके हुए थे ।तभी मौरंग गिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया जिसमें दबकर बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई एसपी ने बताया कि ट्रक और बस के नीचे दबे सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया गया है और घायलों को बेहतर उपचार के लिए शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
सड़क हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । शाहजहांपुर के जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह सड़क हादसा बहुत ही दुखद घटना है। इस भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 10 यात्री घायल हुए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का बेहतर उपचार के लिए शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया कराया गया है जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन स्तर से जो भी आर्थिक मदद संभव होगी वह मृतकों के परिजनों और घायलों को दी जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा