पूँछ (झांसी)- नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गएl घायलो को यूपी डायल 100 के द्वारा प्रथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोंठ भेजा गयाl
ज्ञात जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा वाईपास पर एक मारुति ओमनी कार क्रमांक यू पी 78 eb 2181 ने आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन में पीछे से जोर दार टक्कर मार दीl जिसकी बजह से मारुति ओमनी कार सवार दो युबक कृष्णविहारी 52 वर्ष हीरो 32 वर्ष ग्राम वाउली जिला जलौन गंम्भीर रूप से घायल हो गएl दौनो घायलो को पी आर बी की सहायता से प्रथमिक उपचार के लिए भेजा गयाl कार में कुल 4 लोग सवार थेl मौके पर पी आर बी प्रभारी जयराम सिंह यदाव विशाल सिंह अनिल कुमार दुबे सहित एस आई शुशील कुमार विकाश त्रिपाठी आदि पुलिस मौजूद रहीl
रिपोर्ट दयाशंकर साहू