बरेली। सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर पार्क मे सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि आज वह अपने बच्चों के भोजन वस्त्र और पढ़ाई के खर्चे का वहन नही कर पाने के कारण अवसाद में है और मृत्यु को प्राप्त हो रहे है। आगे कपिल यादव ने कहा कि प्रदेश का शिक्षामित्र एकजुट है और अपने हित की रक्षार्थ सड़क से सदन तक संघर्ष करने को संकल्पबद्ध है। एक महीने के अंदर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो फिर से बड़ा आंदोलन होगा। बैठक के बाद शिक्षामित्र ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन डाक के माध्यम से भेजे है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि 18 नवंबर को सरकार के साथ हुए लिखित समझौते पर सरकार को आगे बढ़कर शिक्षामित्रों की समस्या का त्वरित समाधान करना चाहिए। अब शिक्षामित्र कमेटी कमेटी नही खेलेगा और यदि सरकार कमेटी कमेटी खेलेगी तो शिक्षामित्र नवंबर मे विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे। संचालन संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर राजेश गंगवार, जसवीर यादव, राजीव उपाध्याय, खलील अहमद, राजेश कुमार, राकेश यादव, अनिल यादव, भगवान सिंह यादव, सर्वेश पटेल, अर्जुन सिंह, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, मिस्रयार खान, हरीश कुमार, सर्वेश कुमार, उत्तम कुमार सक्सेना, राकेश कुमार, राजेश यादव उबैदुल रजा, कमलेश कुमार शर्मा, हरीश पटेल सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे। वही एआरपी नवाबगंज सुरेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक जितेंद्र यादव का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव