बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर टोल टैक्स से पहले मौजूद एक मेडिकल कालेज के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने रोड पार कर रही महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसा को अंजाम देकर भाग रहे कैंटर को पुलिस ने टोल पर रोककर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार थाना शीशगढ़ के गांव पदमी निवासी 36 वर्षीय देववती अपने पति सुरेश और 12 वर्षीय बेटे पंकज के साथ राजश्री मेडिकल कालेज दवा लेने जा रही थी। मेडिकल कालेज के सामने दूसरी साइड ऑटो से उतरकर तीनों रोड पार करके मेडिकल कालेज मे जा रहे थे। देववती चार कदम आगे थी। डिवाइडर पार करके जब वह मेडिकल कालेज गेट की ओर जाने लगी तभी रामपुर की ओर से आ रही कैंटर ने टक्कर मारकर उसके शरीर के ऊपर वाले हिस्से को कुचल दिया। जिससे देववती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सामने पत्नी और मां की मौत होने से चार कदम पीछे चल रहे महिला का पति सुरेश कुमार और बेटा पंकज कुमार गश खाकर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव