बरेली। जनपद के फरीदपुर टोल प्लाजा पर डायल 112 के सिपाहियों की किसी बात को लेकर एक युवक से कहासुनी हो गई। युवक के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी। उसने एक सिपाही को धमकी भी दी। कहा कि वर्दी उतार दो तो दो मिनट में भूत उतार दूंगा। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीआरबी के कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गोरक्षक बताए जा रहे है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात टोल प्लाजा पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने की सूचना पर पीआरवी के सिपाही पहुंचे थे। पुलिसकर्मियों ने ट्रक और बस चालक से थाने चलने के लिए कहा। इस पर ट्रक चालक ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। वही रोडवेज बस चालक ने ट्रक चालक से आपसी समझौता कर लिया और उसे नुकसान के 1500 रुपये दे दिए। इसी दौरान टोल प्लाजा पर पांच अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीआरबी के कर्मियों ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस टीम को देखकर दबंग भाग निकले। लोगों ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पीआरबी के पुलिसकर्मी सुरेंद्र यादव ने फतेहगंज पूर्वी के विनोद राठौर, फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया के सत्यम गौड, विकास सिंह एवं दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर क्राइम संतोष सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम से अभद्रता करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव