सड़क निर्माण में प्रयुक्त घटिया सामग्री देख भड़के विधायक

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के ग्राम कुलछा में हुए विद्युतीकरण का उद्घाटन करने के बाद मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा शाही में भाजपा की पदयात्रा में सम्मिलित होने जा रहे थे, इसी दौरान वह रास्ते में ग्राम लमकन में पड़ने वाले सड़क निर्माण खंड के प्लांट पर सड़क में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता जांचने पहुंचे। वहाँ पहुंचने पर श्री वर्मा ने देखा कि सड़क में ओपीसी की जगह पीपीसी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था और जिस सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा था और उसमें बड़े-बड़े रोड़े और पत्थर भी थे। दरअसल अत्यधिक पुराना होने के कारण सीमेंट में जमकर बड़े-बड़े पत्थर बन गए थे जिन्हें देखकर विधायक जी का पारा चढ़ गया और वह भड़क उठे। उन्होंने साइट पर मौजूद जे0ई0 देव कुमार व जे0ई0 राजेश कुमार को जमकर हड़काते हुए निर्माण सामग्री मानक अनुसार गुणवत्ता की प्रयुक्त करने के आदेश दिए और साथ ही एक्स0ई0एन0 को फोन कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक करने को कहा। विधायक इतने पर ही शांत नहीं हुए और उन्होंने सड़क में प्रयुक्त घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत कल लखनऊ में जाकर प्रमुख सचिव से करने का मन बनाया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, सुनील शर्मा,ओमेंद्र चौहान, गौरव मिश्रा, नेतराम वर्मा तथा हर पाल गिरी आदि भाजपाई साथ में मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *