बरेली। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के नेतृत्व मे किसानों ने मंगलवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर परसाखेड़ा, बंजरिया, गरगईया उर्फ गोकिलपुर, ललपुरा और परसाखेड़ा गौटिया गांव के किसानों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता। तब तक वह डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहेंगे। तीन घंटे तक प्रदर्शन चला। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और एडीएम सिटी सौरभ दुबे के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। पुलिस को मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के नेतृत्व मे सैकड़ों किसान डीएम रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह 12 सितंबर से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूर्व दिसंबर 2023 में नगर निगम बरेली में धरना दिया था। उस धरने में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया था कि समस्या का समाधान जल्द कराया जाएगा लेकिन पूर्व पार्षद ने अधिकारियों को भ्रमित कर नये रास्ते को लेकर कवायद शुरू करा दी। उस रास्ते के बनने से ग्रामीणों का कोई लाभ नही होगा। कुछ व्यक्तियों को व्यक्तिगत फायदा होगा। नये रास्ते के लिये रेलवे से भी एनओसी लेनी पड़ेगी। शंखा नदी होने से जलभराव की समस्या रहेगी। नये रास्ते की दूरी लगभग एक किमी होगी और पुराने रास्ते की दूरी लगभग 300 मीटर होगी। पुराने रास्ते में रेलवे फाटक के पार की डामर रोड सभी गांव को जोड़ रही है। पुराना रास्ता निर्माण में एक ही किसान की भूमि जा रही है वह भूमि देने को तैयार है। उनकी भूमि का अधिग्रहण करके विधिक प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाकर रास्ता बनाया जाएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य के अनुसार अधिकारियों के आश्वासन से अब मांग पूरी होने की उम्मीद है। ग्रामीणों के प्रदर्शन से परिसर के बाहर लगे जाम से वाहनों की आवाजाही ठप रही। कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।।
बरेली से कपिल यादव