पौड़ी गढ़वाल- राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी कल्याण संघ की उत्तराखंड प्रादेशिक इकाई द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल में सांगठनिक संयोजन व गतिविधियों को प्रभावी बनाने हेतु जिले के अनुभवी व विविध संगठनों में ख्यातिप्राप्त डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी को जिलाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा डॉ. ध्यानी के नाम जारी पत्र के साथ प्रदेश अध्यक्ष मनोज अवस्थी व सूर्य सिंह पंवार ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में व्याप्त विविध संवर्गीय कर्मचारियों की अनेकानेक समस्याओं का निराकरण हो पाना लम्बी फेहरिस्त है जो कि व्यक्तिगत अपेक्षाओं महत्वाकांक्षा के चलते संभावित नहीं हो पा रही हैं,इस आलोक में कतिपय संगठन कार्यरत् भी हैं लेकिन निष्फल साबित हो रही!! उन्होंने कहा कि डॉ ध्यानी स्वयं एक कर्मठ, लग्नशील अध्यापक के साथ- साथ बड़ी सोच की प्रतिभा हैं जिनका साथ संघ को स्फूर्ति सहित जीवन्तता देने का काम करेगा। उक्त पद पर आसीन डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने प्रदेश नेतृत्व का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विकास खण्डों से लेकर जनपदीय सांगठनिक ढांचा तैयार किया जायेगा और समस्त सम्मानित कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता रहेगी।संघ के माध्यम से विविध संवर्गीय कर्मचारियों के पाल्यों की उचित शिक्षा को प्रोत्साहन, आवासीय सुविधा, राष्ट्रीय अभियानों में शामिल हो जागरूक बनाना, जनसहयोग से सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना, आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण , कर्मचारियों को पेंशन योजनाओं का समुचित लाभ आदि स्तरीय मुद्दों पर सकारात्मक पहल करेगा तथा प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर भाविष्यिक रणनीतियां तय करते हुये शिक्षक व विविध संवर्गीय कर्मचारियों के हितार्थ समर्पित भाव से विश्वसनीय संघ साबित होगा।