शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में सौतेले भाई ने प्रापर्टी के विवाद में छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।छोटा भाई अपनी सर्राफे की दुकान पर बैठा था तभी अचानक बड़ा भाई तमंचा लेकर पहुंच गया घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराने के बाद पुलिस को सूचना दी हालत गंभीर होने पर उसको राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उसकी मौत हो गई पुलिस परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है थाना पुवायां क्षेत्र के कसबरा आढ़त निवासी 28 साल के संकल्प गुप्ता की मेन मार्केट में सर्राफा की दुकान है सुबह संकल्प दुकान पर आया था कुछ देर बाद उसका बड़ा सौतेला भाई दुकान पर पहुंचा और दोनो के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद होने लगा।गाली-गलौज होते होते बड़े भाई ने तमंचा निकालकर संकल्प पर फायर झोंक दिया कंधे पर गोली लगने पर संकल्प लहुलुहान होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।उसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल संकल्प को सीएचसी पर भर्ती कराने के बाद पुलिस को सूचना दी।हालत गंभीर होने पर घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जहां उसकी मौत हो गई।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिवार से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की शुरू कर दी है एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।घायल हालत में परिजन अस्पताल लेकर गए थे।जहां उसकी मौत हो गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर