कोंच(जालौन)शादी बिबाह में डेकोरेशन का कार्य करने बाले एक 23 बर्षीय युबक का शव सुरही चौकी के चंद कदम की दूरी पर खंती में पड़ा मिला मिली जानकारी में मुहल्ला गोखले नगर निबासी हरप्रसाद का लड़का कोमल सिंह कुशबाहा उम्र करीब 23 बर्ष शादी बिबाह के आयोजनों में डेकोरेशन का कार्य करता था बीती रात्रि धनुताल स्थित कुशबाहा लॉज में आयोजित शादी समारोह में काम करने के बाद अपने दोस्तों के साथ रानू माली और चन्दन सोनी और कोमल सिंह व कोमल सिंह के पिता हरप्रसाद के संग अपनी अपनी बाई कों से अपने घर रात्रि के समय लौट आया इसके बाद कोमल सिंह अपने दोस्तों की जिद पर अपने घर से लॉज के लिये बापिस चल दिये कुछ समय बाद सुरही चौकी के पास बनी खंती के पास कोमल सिंह और उसकी बाईक यू पी 92 क्यू 1627 दुर्घटना ग्रस्त हालत में पड़ी मिली इस सम्बन्ध में आस पास के लोगों ने बताया कि जोरदार आने से वहॉं पहुंचे तो देखा और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने खंती में पड़े युबक को निकाला और और परिजन भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में नजदीकी जी बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर आर बी जैन ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया कोमल के साथ आये दोस्तों को जब कोमल के मरने की जानकारी हुई तो चन्दन सोनी मौके से फरार हो गया और रानू माली को परिजनों ने दबोचकर पुलिस के हबाले कर दिया इस सम्बन्ध में मृतक के पिता हरप्रसाद ने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिये भेज दिया है और मृतक कोमल की बाईक को मौके से बरामद कर थाने में खड़ी करबा दी है मृतक के सर नाक और मुंह में चोटों के निशान मिले है और कोमल के दोस्त रानू माली पुत्र मुन्ना निबासी प्रताप नगर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा ने कहा कि मृतक के परिजन तहरीर देंगे उसी आधार पर छानबीन करके कार्यबाही की जायेगी।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन