वाराणसी- शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसहीं में एक युवक ने साड़ी के फंदे से फाँसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया । मृतक सूरजभान शर्मा पुत्र झींनकान्त शर्मा उम्र 18 वर्ष मूल निवासी ग्राम तेनुआडीह मझारी थाना बखिरा जिला संत कबीरनगर का निवासी था जो मीरापुर बसहीं निवासी शैलेन्द्र सिंह के मकान में वर्षों से किराए पर पिता के साथ रहता था । पिता झींनकांत शर्मा वाराणसी पुलिस अधीक्षक एंटीलीजेंट विभाग में फालोवर के पद पर कार्यरत हैं । आज जब कमरे से दुर्गंध उठाने लगी तब पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मृतक के पिता को दिया । घर वापस आने पर पिता ने पुलिस के सामने पहले तो उसे पहचानने से इनकार कर दिया बाद में मकान मालिक को सहमति जताई । पिता झींनकांत ने बताया कि उसकी बहुत सी आदतें खराब थी वह चोरी चोरी उनकी सैलरी एवम एरियर निकल लेता था जी जिसकी उस आदतों से वे बेहद त्रस्त थे । मृतक तीन दिन पूर्व ही मुम्बई से लौट था शायद तभी अपने कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर झूल गया होगा । मृतक अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था और उसकी मां भी पहले ही मर चुकी है । जानकारी मिलते ही चांदमारी चौकी प्रभारी श्री प्रदुम्नमणि त्रिपाठी मौके पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परंतु कुछ चीजें ऐसी रही जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है कि एक साथ एक कमरे में रहने के वावजूद पिता को मौत की खबर नही लगी जबकि शव से दुर्गंध उठ रही थी शायद 24 या 36 घंटे पूर्व फाँसी लगाई हो दूसरी बात की जब माँ मर चुकी है घर मे कोई औरत नही तो फंदे के लिए साड़ी कहां से आयी । ऐसे ही कई सवालों से मामला संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी