संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला शव; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

*शव रोड पर रखकर किया जाम, मौके पर पुलिस मौज

लखीमपुर खीरी। कलुआपुर गांव में किसान का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप। आज 8 अगस्त को सुबह करीब 7:00 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के कलुआपुर गांव में करीब 32 वर्षीय प्रदीप कुमार नाम के किसान का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद छोटे भाई अमित कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई प्रदीप कुमार बीती रात घर से खेत गए हुए थे जिसके बाद प्रदीप कुमार घर वापस नहीं आए प्रदीप कुमार की तलाश पूरे गांव में की गई लेकिन प्रदीप कुमार का कुछ भी पता नहीं चल सका जहां बीती शाम 7:00 बजे से लेकर देर रात 12:00 बजे तक प्रदीप कुमार की तलाश की गई पुलिस भी प्रदीप कुमार की तलाश कर रही थी जिसके बाद 8 अगस्त को सुबह करीब 7:00 बजे गांव के ही एक बाग में प्रदीप कुमार का शव एक पेड़ से लटका पाया गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने सदर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही है।। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तब लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप कुमार की हत्या की गई है उसको लेकर गांव के सभी लोग मिलकर शव को रोड पर रखकर रोड जाम करके इंसाफ मांगने लगे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाते नजर आए ।मौके पर पुलिस प्रशासन, क्षेत्राधिकारी, उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे लेकिन काफी कोशिश के बाद रोड से लोगों को हटा पाए अब देखना यह है कि उच्च अधिकारियों ने जो पीड़ित परिवार से वायदा किया है क्या उसको पूरा करवा पाएंगे और उनके परिवार की मदद हो पाएगी।

जिला संवाददाता/ अनुराग पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *