बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव चिटौली मे स्थित संत अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल मे बच्चों को सुविधाएं व अच्छी शिक्षा न मिलने पर अभिभावक मीटिंग मे अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। इसके साथ ही अभिभावकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित मे शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मे बिजली, पानी और गंदगी भरमार है। बताया कि बताशा गर्मी में एक क्लास रूम में 50 बच्चे बैठाने के साथ ही जनरेटर का तेल बचाने को पंखे नही चलाए जाते है। जिससे बच्चे बीमार हो रहे है। आगे बताया कि बाथरूम में गंदगी के कारण बदबू की वजह से बच्चों को बाथरूम करना मुश्किल है। हैंड वॉश के लिए सावुन की भी व्यवस्था नही है। वेताशा गर्मी में बच्चों को पानी पीने की भी शिक्षिकाएं इजाजत नही देती है। इसके साथ ही अब अच्छी शिक्षा भी नही है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सुविधाओं के नाम पर मोटा पैसा वसूला जाता है इसके बावजूद भी अगर बच्चा घर शिकायत करता है तो उसको अगले दिन बेवजह शिक्षिकाएं पीटती है। अभिभावकों ने बीएसए से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। अगर शिकायत पर कोई कार्रवाई नही होती है तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। शिकायत करने वालों मे वरुण प्रताप सिंह, अंशुल अग्रवाल, जयंती सिंह, संजय चौहान, शैफाली ठाकुर, विपिन सिंह, जय प्रकाश पाठक, श्याम बिहारी उपाध्याय, अखिलेश, सुनीता पांडे, अरविंद उपाध्याय, मुनेश कुमार, सरोज चौहान, प्रियंका शर्मा आदि है।।
बरेली से कपिल यादव