बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे विवाहिता के साथ उसके जेठ ने छेड़छाड़ व दुष्कर्म की कोशिश की और फिर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 2013 मे उसका निकाह शाहजहांपुर के एक गांव के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ससुराल वाले दहेज मे कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे कई बार पीटा। निकाह के काफी समय बाद भी उसके कोई संतान नही हुई। इसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। वह कई वर्षों तक ससुराल वालों का जुल्म सहती रहा लेकिन ज्यादती की इंतहा तब पार हो गई, जब ससुराल वालों ने उस पर जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला। वह नही मानी तो पति की गैर मौजूदगी में जेठ ने कमरे में घुसकर गया और छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर वह भाग गया। उसने पति से शिकायत की तो तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव