*स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है- आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल
हमीरपुर | नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर की मेजबानी में विद्यालय के शारीरिक आचार्य अमर सिंह के नेतृत्व में राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम हमीरपुर में संकुल हमीरपुर के विद्यालय राठ, मौदहा, कुरारा मेरापुर हमीरपुर के छात्रो ने प्रतिभाग किया। निर्णायक के रुप मे आचार्य अमर सिंह, कुलदीप, शुभम आदि रहें। इस अवसर पर मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख रामप्रकाश गुप्ता ने विजयी खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होने बोलते हुए कहा कि खेल सें हमारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। साथ ही उन्होने बताया कि 18 एवं 19 अक्टूबर को प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की मेजबानी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर करेगा। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है बालवर्ग 100 मी0, 200 मी0, 600मी0, 400मी0, लम्बी कूद, ऊॅची कूद, गोला फेक मे क्रमशः प्रथम स्थान पर राठ के विशाल, आदित्य हमीरपुर, अभय यादव राठ, भीखम रहें। किशोर वर्ग 100मी0, 200मी0,400मी0, 800मी0,1500मी0, 3000मी0 में प्रथम स्थान पर क्रमशः उज्ज्वल राठ, प्रभात साहनी हमीरपुर, उत्कर्ष राठ, धर्मराज, संजीव, सचिन रहें। तरुण वर्ग में 100मी0, 200मी0,400मी0, 800मी0 व भाला फेक, गोला फेक मे क्रमशः प्रथम स्थान पर भानू राठ, अनिल हमीरपुर, आदित्य कुरारा रमन व शशिकान्त एवं निखिल व आदित्य हमीरपुर रहें। संचालन एवं आभार आचार्य बलराम सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।