उत्तराखंड- ढौंटियाल संकुल की क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगभग ग्यारह विद्यालयों ने प्रतिभाग कर ब्लाक स्तर की टीम में छात्रों ने जगह बनाई। लड़कों की पचास क व सौ मीटर दौड़ में कोटड़ी के रंजन व आदर्श रावत प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे , बालिका वर्ग में अमृता कोटड़ी प्रथम वर्ष मेनका दरखास्तीखाल दूसरे नंबर पर रही।बालकों की 200/400मीटर रेस में अनुज रावत व अनिरुद्ध प्रथम, द्वितीय रहे वहीं बालिकाओं में रोशनी ,दरखास्तीखाल व रितु ने बाजी मारी।कबड्डी, लंबी कूद, खो-खो,सुलेख , मानचित्र तथा अंताक्षरी में कोटड़ी विद्यालय प्रथम रहा। प्रत्येक प्रथम, द्वितीय, तृतीय को संकुल समन्वयक मनोज गुसाईं द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंदरगांव खेल मैदान में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता संचालन समिति में लेखा जोखा , रिकॉर्ड में मनोज जखमोला व दीपक भंडारी , फील्ड निर्माण ,खो-खो, कबड्डी दौड़ में निर्णायक बिष्णुपालसिंह नेगी,भूपाल सिंह गुसाईं, मनोज गुसाईं, लंबी कूद में अंताक्षरी में लक्ष्मी टमटा, राजेश रावत, सुदीप आर्य, सुलेख-मानचित्र में प्रतियोगिता में डा अम्बिका प्रसाद ध्यानी,युक्ति ध्यानी व मधु ने सहयोग किया। पुरस्कार वितरण के साथ ओवर आल खिलाड़ी अमृता राप्रावि कोटड़ी को चुना गया। संकुल समन्वयक मनोज गुसाईं द्वारा अपने संबोधन में खेल व खेलों से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। देश व क्षेत्र के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए नाम रोशन करने का मंत्र बताया।