Breaking News

श्री हरि मंदिर मे मनाया अन्नकूट महोत्सव, गोवर्धन पूजा मनाई गई

बरेली। आज श्रीहरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में बहुत ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में भाग लिया। सर्वप्रथम प्रातः नौ बजे गोवर्धन जी की पूजा पंडित रमेश तिवारी व पंडित सुनील शास्त्री जी द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। तत्पश्चात श्री हरि संकीर्तन मंडल रवि छाबड़ा, संजय आनंद, विनोद भाटिया, जतिन दुआ, सचिन सेठी, सौरभ, पंकज आदि द्वारा भजनों की श्रृंखला शुरू हुई जो देर तक चली। जिससे मंदिर प्रांगण कृष्णमय हो गया और सभी भक्तगण नाचने झूमने लगे। मंदिर सचिव श्री रवि छाबड़ा ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाते है। कार्यक्रम के समापन पर गिरिराज भगवान जी की और ठाकुर जी की आरती की गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में सभी को मैं भंडारा व प्रसाद वितरण हुआ आज के कार्यक्रम श्री हरि मंदिर महिला मंडल का पूर्ण सहयोग रहा । महिला मंडल अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद किया। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि गिरिराज भगवान जी को ठाकुर जी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया जिसमें सभी भक्तजन अपने घरों से भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन, पकवान बनाकर लाए और ठाकुर जी को भोग लगा कर सभी भक्तों में प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। अंत में भंडारा भी हुआ ।श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति आप सभी का धन्यवाद करती है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्तिक मास में रोज प्रत्येक दिन 15 नवंबर तक प्रातः 5:00 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन वा भगवानों को आरती गई जाती है,कार्तिक की कथा होती है । आप सभी से निवेदन है अधिक से अधिक पहुंच के लाभ ले। आज के कार्यकम में युवा सेवा मंडल द्वारा भी सेवा में सहयोग किया गया। शनिवार को मुख्य रूप से सुशील अरोरा, रवि छाबड़ा, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, विनोद ग्रोवर, संजीव कुमार आदि सेवा मे उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *