Breaking News

श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में चढ़ेगा डेढ़ किलो का स्वर्ण मुकुट

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर होगा ये कार्यक्रम

*धर्मसंघ मन्दिर से संकट मोचन मंदिर तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा

वाराणसी- वाराणसी संसदीय सीट से सांसद श्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने तथा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने के उपलक्ष्य में 16 सितंबर को श्री संकट मोचन मंदिर स्थित हनुमान जी को डेढ़ किलो सोने का स्वर्ण मुकुट अर्पण किया जाएगा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय कौशल विकास एवं उधमिता मंत्री भारत सरकार एवं चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे कार्यक्रम के दौरान श्री धर्म संघ मन्दिर से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इस संदर्भ में आज डॉ अरविंद सिंह(बरिष्ठ पत्रकार) ने गोलघर कचहरी स्थित पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दिन पत्रकारपुरम कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमानजी के समक्ष मेरे द्वारा काशी की जनता की ओर से यह संकल्प लिया गया था की वाराणसी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनते हैं और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है तो डेढ़ किलो का स्वर्ण मुकुट श्री संकट मोचन हनुमान जी को चढ़ाने का संकल्प लिया था श्री हनुमान जी की कृपा से संकल्प पूरा हुआ स्वर्ण मुकुट निर्माण के दौरान कुशल कारीगरों की भक्ति भाव और उसे भव्य तथा अति मनोहर रूप देने में लगभग डेढ़ किलो स्वर्ण का उपयोग किया गया निर्माण के बाद स्वर्ण मुकुट डेढ़ किलो का हो गया श्री संकट मोचन हनुमान जी को 16 सितंबर 2019 को स्वर्ण मुकुट अर्पण करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रतिनिधि के रुप मे चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की उपस्थिति में स्वर्ण मुकुट अर्पण किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया की 29 जुलाई 2019 को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस स्वर्ण मुकुट का अवलोकन करते हुए अपने हाथों से स्पर्श किया था इसके लिए वाराणसी से वरिष्ठ पत्रकारों का 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल स्वर्ण मुकुट को लेकर दिल्ली गया था तथा इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आश्वासन भी दिया था कि श्री संकट मोचन हनुमान जी को स्वर्ण मुकुट के समय स्वयं या कोई प्रतिनिधि अवश्य रहेगा , कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है 16 सितंबर सोमवार के शाम 4:00 बजे दुर्गाकुंड के पास श्री धर्म संघ के सभागार में श्री धर्म संघ शिक्षा मंडल के अध्यक्ष स्वामी शंकर देव चैतन्य ब्रह्मचारी के सानिध्य में प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि केंद्रीय कौशल विकास एवं उधमिता मंत्री एवं चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के कर कमलों द्वारा स्वर्ण मुकुट का पूजन किया जाएगा तत्पश्चात श्री धर्म संघ से शाम 4:30 बजे श्री संकट मोचन हनुमान जी के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती की जाएगी शोभायात्रा पहुंचने के बाद श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज को स्वर्ण मुकुट अर्पण डॉ अरविंद सिंह और काशी की जनता की ओर से श्री संकट मोचन के महंत प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र द्वारा कराया जाएगा इसके पूर्व 16 सितंबर 2019 को सुबह 10:00 बजे से संकल्प स्थल गिलट बाजार के पत्रकारपुरम कॉलोनी के श्री हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूणांहुति 17 सितंबर दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगी इस उपलक्ष्य पर दोपहर 12:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है 17 सितंबर 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर श्री संकट हनुमान जी मंदिर का श्रृंगार व स्वर्ण मुकुट दर्शन तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा
डा0 सिह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी भ्रमण के दौरान गत वर्ष 17 सितंबर 2018 को नरउर स्थित पाथमिक पाठशाला में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था उसे याद कर मेरे मन में भी यह भाव आया कि मैं भी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर कुछ सार्थक पहल करूं मैंने हरिहरपुर धौरहरा के प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण की थी अब मैं इस विद्यालय को गोद लेकर स्मार्ट क्लास पाठशाला बनाने की घोषणा करता हूं इस संदर्भ में वाराणसी के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार से मेरी वार्ता हो चुकी है तथा 16 सितंबर को संकल्प सिद्धि होने पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है इसलिए हर वर्ष 16 सितंबर को काशी संकल्प सिद्धि दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *