Breaking News

श्री श्री सर्वोजनि शारदीय दुर्गा पूजा का हुआ शुभारंभ

सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद माननीय संतोष गंगवार के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन

बरेली। कुदेशिया स्थित संगम पैलेस बैंकट हाल में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा ” श्री श्री सर्वोजनि शारदीय दुर्गा पूजा कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद माननीय संतोष गंगवार ने किया। दुर्गा पूजा कमेटी के ए के चाकी ने बताया कि तीन दिन माँ दुर्गा की महा सप्तमी, महा अष्टमी एवं महा नवमी पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। माँ दुर्गा की स्तुति के अलावा कई अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद माननीय संतोष गंगवार ने कहा कि शारदीय नवरात्रों में माँ दुर्गा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत में भगवान श्री राम के चरित्र का पूजन किया जाता है, तथा भगवान श्री राम को आदर्श और मर्यादाओं का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हम सभी को भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। साथ ही शारदीय नवरात्रों की सभी को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं। इस अवसर पर मां शारदे जन जागरण समिति बरेली के सदस्य सचिन गुप्ता, एसएन रॉय, ए के चाकी, गजेन्द्र नाथ हारा, गोविंद लाल बिस्वास, ठाकुर दास सरदार, श्रीमती सुधा बैरागी, श्रीमती मीना चाकी, कुमारी सुप्रीति मंडल, विभा डे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *