श्री राम का हुआ राज्याभिषेक और रात्रि जागरण में दर्शकों ने लिया आनंद

फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा में श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज द्वारा रविवार की रात श्री राम का राज्याभिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जहां देर शाम भगवान राम का राज्याभिषेक आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया।
श्री बाल रामलीला मंडल ने रावण वध के पश्चात भारत मिलाप की शोभा यात्रा के बाद राम का राज्याभिषेक दौरान लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में आचार्यो ने पूजा अर्चना कर राम का राजतिलक किया, इसके बाद रात्रि जागरण का शुभारम्भ सभासद महेशकुमार चौरसिया ने आरती उताकर किया। कानपुर के वीरू महाकाल झंकार पार्टी ने आकर्षक मनोहरी झांकिया प्रस्तुत की। जिसमे सुदामा चरित्र, राधा कृष्ण का मयूर नृत्य, महाकाली द्वारा राक्षसो का वध व 32 मुखी मां काली सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए तथा जय श्री राम के जय कारों से‌ पण्डाल गूंज उठा।
इस मौके पर कमेटी के संयोजक महेश कुमार चौरसिया, छोटेलाल राजपूत अध्यक्ष व अमित राजपूत, राकेश चौरसिया, नवरतन सोनकर, नवीन चौरसिया , सौरभ गुप्ता, आकाश गुप्ता, अंशू गुप्ता, अज्जू डीजे शरताज, शेरु आदि के उत्कृष्ट कार्यो को देख कमेटी अध्यक्ष ने सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया।


फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा में श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज द्वारा रविवार की रात श्री राम का राज्याभिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जहां देर शाम भगवान राम का राज्याभिषेक आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कराया।
श्री बाल रामलीला मंडल ने रावण वध के पश्चात भारत मिलाप की शोभा यात्रा के बाद राम का राज्याभिषेक दौरान लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में आचार्यो ने पूजा अर्चना कर राम का राजतिलक किया, इसके बाद रात्रि जागरण का शुभारम्भ सभासद महेशकुमार चौरसिया ने आरती उताकर किया। कानपुर के वीरू महाकाल झंकार पार्टी ने आकर्षक मनोहरी झांकिया प्रस्तुत की। जिसमे सुदामा चरित्र, राधा कृष्ण का मयूर नृत्य, महाकाली द्वारा राक्षसो का वध व 32 मुखी मां काली सहित अन्य कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए तथा जय श्री राम के जय कारों से‌ पण्डाल गूंज उठा।
इस मौके पर कमेटी के संयोजक महेश कुमार चौरसिया, छोटेलाल राजपूत अध्यक्ष व अमित राजपूत, राकेश चौरसिया, नवरतन सोनकर, नवीन चौरसिया , सौरभ गुप्ता, आकाश गुप्ता, अंशू गुप्ता, अज्जू डीजे शरताज, शेरु आदि के उत्कृष्ट कार्यो को देख कमेटी अध्यक्ष ने सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *