श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 2022:चतुर्थ दिवस भगवान श्री गणेश के”गजवक्र”स्वारूप का हुआ पूजन

गाजियाबाद- आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें आज चतुर्थ स्वरूप भगवान गजवक्र स्वारूप का अभिषेक पूजन किया गया ,”भगवान शंकर द्वारा मां पार्वती को दिए गए पुत्र प्राप्ति के वरदान के बाद ही गणेश जी ने अर्बुद पर्वत (माउंट आबू जिसे अर्बुदारण्य भी कहा जाता है) पर जन्म लिया था. गणपति के जन्म के बाद देवी-देवताओं ने इस पर्वत की परिक्रमा की थी. इसके साथ ही साधु-संतों ने गोबर से वहां भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी.”
आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में भगवान गजवक्र का महाराज श्री ने षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया 1100 लड्डू से भगवान श्री गणेश जा सहस्त्रनाम से अर्चना किया गया , गणपति लड्डू महोत्सव 9 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाला है प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक सहस्रनाम अर्चना चल रहा है रात्री काल आरती के पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया जाता है साथ ही प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 से 10 बजे तक नित्य दिवस चल रहा है दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 10दिन तक बहुत भव्य रूप से धूम धाम से मानाया जा रहा है लड्डू महोत्सव में विशेष सहयोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूरृण सहयोग से कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर में स्थित दूधेश्वर सत्संग भवन में चल रहा है ,आज भगवान गणेश जी के चतुर्थ स्वारूप भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं सहस्रनाम से भगवान गणपति को अतिप्रिय दुर्वा एवं लड्डू से अर्चना करके पूज्य गुरुदेव ने भगवान श्री गणेश की आरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया ,आज पूजन में महाराज श्री के साथ महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानंन्द सरस्वती जी काली मन्दिर डासना एवं अन्य भक्तों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया,पूजन पूर्ण वैदिक विधि विधान से दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाणी जी , आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी , आचार्य नित्यानंद जी ,एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रथम दिवस पूजन सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की व्यवस्था श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है साथ ही श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के सदस्यों एवं श्री दूधेश्वर के भक्तों की उपस्थिति में प्रथम चतुर्थ दिवस पूजन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *