अमृतसर- श्री दरबार साहिब सिखों का एक धार्मिक स्थल है, जिसे स्वर्ण मंदिर, अमृतसर के नाम से भी जाना जाता है, भारत में यह सबसे बड़ी रसोई है जहाँ मुफ्त भोजन (लंगर के रूप में जाना जाता है) किसी भी धर्म के लोगों को प्रदान किया जाता है।
श्री दरबार साहिब का नाम सबसे बड़े किचन ( लंगर सेवा) के लिए एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रेकर्ड्स में दर्ज हुआ ।एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रेकर्ड्स के फाउंडर पंकज जी ने अपने हाथों से रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह श्री दरबार साहिब के मैनेजर श्री जसविंदर सिंह जी को भेंट किया।
यहां प्रतिदिन मुफ्त भोजन (लगर ) लाखो लोग करते है व आगंतुकों / भक्तों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रसोईघर नवीनतम उच्च तकनीक से पूरी तरह से स्वचालित मशीनों से सुसज्जित है।
यह सेवा 24 घंटे व पूरे साल निस्वार्थ भाव से चलती है व यहां सेवा करने वाले भी पूरी शिद्दत से लोगो की सेवा करते है।
श्री दरबार साहिब ( गोल्डन टेम्पल) का नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
