बरेली। शहर के मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में हो रहे 63वें वार्षिकोत्सव के तहत हो रही श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार को विश्राम हुआ। पठानकोट से आए कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान भगवान के 16108 विवाहों का वर्णन सुनाया। इसके बाद सुदामा चरित्र सुना कर भक्तों को भावविभोर किया। कथा व्यास ने बताया कि भक्तवत्सल भगवान तो भक्तों के वश में हैं। भगवान तो केवल भाव के भूखे हैं। कथा के अंत में श्रीहरि मंदिर प्रबंध समिति की समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि 16 सितंबर शनिवार को शाम आठ बजे से हरि इच्छा तक भजन संध्या महावीर शर्मा के श्रीमुख से होगी। श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर राकेश कुमार, अनिल पाहवा, अवधेश अग्रवाल, विपिन पाहवा, संजीव अरोड़ा, हरीश लुनियाल, कपिल साहनी, सचिन सेठी, सतीश सेठी, पूनम अरोरा, राजवती, सोनिका आहूजा, नीलम दुआ, आनीता बजाज आदि ने श्रीमद्भागवत की आरती उतारी।।
बरेली से कपिल यादव