Breaking News

श्रीकृष्ण शोभायात्रा मे रही झांकियों की धूम, जगह-जगह फोड़ी मटकी, उमड़ी भीड़

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कस्बे मे भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों की धूम रही। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार व विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। शोभायात्रा कस्बे के प्रकाशी लाला मंदिर से शुरू हुई, जो घूमती हुई भिटौरा स्थित घुंघरू बाबा मंदिर से होकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व माखन मटकी फाेड़ कार्यक्रम नगर से लेकर देहात क्षेत्र मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण भक्तों उत्साह देखते ही बन रहा और लोगों मे भी काफी उल्लास देखने को मिला। सबसे ज्यादा उत्साह कस्बे के कपड़ा बाजार मे स्थित कुम्हारों वाले चौक पर मटकी फोड़ने पर रहती है। इस बार बादल की टीम ने मटकी फोड़ी और घोषित इनाम भाजपा नेताओं ने दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, कैलाश शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर भी मटकी कार्यक्रम मे नगर के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्य मार्ग की मटकी फोड़ने को लेकर कई टीमों ने हिस्सा लिया और नौगांव की टीम ने मटकी फोड़ी और उन्हें इनाम के तौर पर सनातन धर्म वैश्य सभा की ओर से 11 हजार रुपए का इनाम दिया। इसके अलावा कस्बे मे कई जगह मटकी फोड़ी जाती है। मुख्य बाजार के सीकों वाली गली चौराहा, स्टेशन रोड़ लोधीनगर चौराहा, कुम्हारों वालें चौंक मे मटकी, होली चौक सहित अन्य जगह भी मटकी फोड़ी गई। सुरक्षा की दृष्टि से एक प्लाटून पीएसी के जवान व भारी संख्या मे तैनात रहे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। शोभायात्रा मे दो दर्जन पीएसी जवान समेत इंस्पेक्टर ललित मोहन थाना पुलिस के साथ डटे रहे। शोभायात्रा मे आयोजक आशीष अग्रवाल, राजकपूर गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, राम गुप्ता, अमित गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, जगत सिंह सनी, राजेश अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, दौलत राम गुप्ता, अंशुल सक्सेना, हिमांशु मिश्रा, सुचित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, महेंद्र शर्मा सभासद, नरेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, आशीष बंसल, गौतम गोयल आदि पदाधिकारी व्यवस्था संभाले रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *