श्रावस्ती- तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन किया गया
जिसमे मुख्य रूप से नहर के टेल तक पानी पहुँचने की मांग की गई।पंचायत में गन्ना भुगतान सी एच सी सहित सरकारी अस्पतालों में अवैध वसूली व नहरो में टेल तक पानी न पहुचने का मुद्दा छाया रहा किसानों ने एसडीएम को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंप किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की जिसमे मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा ने कहा किनहर में पानी न पहुंचने से कृषि कार्य प्रभवित हो रहा है।इसके साथ विनोद शुक्ल ने जांच के नाम पर सी एच सी व पी एच सी सहित पशु चिकित्सालयो पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया।पंचायत के बाद किसानों ने सी एच सी के निकट टूटी सड़क को दुरुस्ती करण करवाने ,व 2017 के बाढ़ पीड़ितों का सही ढंग से सर्वे कराकर उन्हें फसल बीमा का लाभ दिलाने ग्रामीण क्षेत्रों के परिसदीय विद्यालयों में गुडवत्ता पूर्ण पठन-पाठन सुनिश्चित कर विना मान्यता के कल रहे विद्यालयों को बंद करवाने सहित कई अन्य माँगो को शामिल किया जिसमें किसान यूनियन के राम स्वरूप वर्मा ,शिव कुमार सिंह ,लाल सिंह यादव ,जुगुल किशोर मिश्र कई अन्य कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
– अंकुर मिश्र,अंतिम विकल्प न्यूज़