श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मालगाड़ी से टकराई: एक की मौत, कई घायल

झांसी- पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हैं। जिनमें पुरुष और महिलायें व बच्चे भी शामिल है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
बताते चलें कि बुधवार की तड़के सुबह श्रृद्धालुओं से भरी टैªक्टर-ट्रॉली जनपद जालौन के एट थानान्तर्गत ग्राम टिकरिया में रतनगढ़ देवी के दर्शन करने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर चितगवां रेलवे क्रासिंग पर वह कानपुर से झांसी आ रही मालगाड़ी से टकरा गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक श्रृद्धालु घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मोंठ सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया। जिसमें डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही गम्भीर हालत होने पर कई लोगों को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक 24 वर्षीय बुद्ध प्रकाश अहिरवार निवासी टिकरिया बताया गया है।
वहीं घायलों में 35 वर्षीय प्रेमचंद्र, 38 वर्षीय हरीशंकर, 32 वर्षीय भीमा, 23 वर्षीय वीरेन्द्र, 40 वर्षीय देवीदास, 21 वर्षीय पूजा, 38 वर्षीय प्रेमवती, देवीराम का 10 वर्षीय बेटा, हरीशंकर का 8 वर्षीय बेटा, 10 वर्षीय रश्मि पुत्री हरीशंकर, 24 वर्षीय अनिल और दीपक शामिल है। घटना के तुरंत बाद आर पी एफ के इन्स्पेक्टर राजीव उपध्याय एस आई आर के सिंह व् किशन लाल ने पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कियाl वही उपजिलाधिकारी मोंठ सुनील कुमार शुक्ल ने सी एच सी मोंठ पहुँच कर घायलो का हाल जाना जवकि घटना के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों समेत रेलवे के आला अधिकारी घटना स्थल पर जाँच के लिए मौजूद रहे।

रिपोर्ट: दयाशंकर साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *