लोहता/वाराणसी- लोहता पुलिस ने 3 शातिर मोबाईल फोन लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का मोबाईल व बाइक बरामद किया है । पकड़े गये शातिरों को एसओ लोहता ने आज मीडिया के सामने पेश किया और घटना की जानकारी दी । बताया की अज्ञात बदमाशो द्वारा जंसा निवासी बेलौड़ि को घर जाते समय उसका मोबाईल लूट लिया ।उसके द्वारा दी गयी लिखित सूचना व क्षेत्र में बढ़ती मोबाईल लूट की घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लिया और ऐसे शातिरों के गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे । जिसका परिणाम रहा कि गुरुवार को रात्रिे शिकार की तलास में निकले बाइक सवार कुंदन गौड़ निवासी महेशपुर , अनिल कुमार गौड़ गोलघर कचहरी , व अनिल बिंद कचहरी को पुलिस ने धर दबोचा । लोहता थाना प्रभारी रामकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में तीनो का कहना था कि वे छात्र है तथा अपना शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर लूटपाट करते है ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल