शोहदो से परेशान महिलाओ ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली- सुनैना लैम्बट और बहन प्रियंका साइमन इन दोनों का परिवार फि बिल बैपटिस्ट चर्च ऑफ इंडिया, बरेली के परिसर में 34 साल से निवास कर रहा हैं।

दोनों का आरोप है कि जब हम दोनो बहन अपने घर से आते जाते है तो हमें रास्तें में बरनाड स्पेनसर, सुनील मैसी, हैरल्ड अमिताफ, मैलविन चार्ल्स सी0एन0आई0 और उनके अन्य साथियों द्वारा हमारे साथ गलत अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की जाती है तब हम इस बात का विरोध करते है तो उक्त लोग हमें जान से मारने धमकी दी जाती है। प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बहन साथ आये दिन यह लोग रास्ता रोक लेते है। जिससे हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हमने पत्रकार रविन्द्र सिंह को इस घटना को कवरेज के लिए बुलाया तो उक्त लोगो ने पत्रकार रविन्द्रर सिंह के साथ गाली गलौज की व उसके साथ मारपीट करते हुये पत्रकार रविन्द्रर सिंह का मोबाइन फोन तोड़ दिया और कहा कि तुझे झूठे मुकदमें में फंसा देंगे नही मानोंगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह तेरा पंजाब नहीं है यू०पी० है। इसके अलावा रात के समय हमें संघर्षनात्मक स्थितियों का सामना करना पडता है, जिससे मेरे परिवार के सदस्य अपने आपको असुरक्षित महसूस करते है। यदि हम बाजार आते जाते है वहां पर भी पीछे लड़के छोड़े जाते है। ताकि हम लोग घर खाली कर दें। आपसे अनुरोध है कि आप हमारी समस्या को दृष्टिगत रखते हुये उक्त सी0एन0आई0 व अन्य लोगो पर ठोस कदम उठाते कार्यवाही करें। जिससे मैं व मेरे परिवार के लोग बिना डर के अपने घर में रह सकें।

इस प्रकरण को अवगत कराते हुए दोनों बहनों ने उच्च अधिकारियों से इन लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *