*उड़ान समिति द्वारा स्वर्गीय प्रोफेसर एन एल शर्मा के जन्मदिन पर गरीब विद्यार्थियों को बांटी गई स्टेशनरी और टाफियां
* ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए चलाया गया पौधारोपण अभियान
बरेली। नव गठित शैक्षिक, साहित्यिक, सामाजिक सेवा से जुड़ी संस्था ‘उड़ान’ द्वारा पौधारोपण एवं प्रोफेसर एनएल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नि:शुल्क स्टेशनरी वितरित की गई। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने अपने स्वर्गीय माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती ऊषा शर्मा व श्री दर्शन कुमार शर्मा तथा गुरु स्वर्गीय प्रोफेसर एनएल शर्मा जी की स्मृति में ‘उड़ान’ नामक शैक्षिक-साहित्यिक-सामाजिक सेवा समिति का गठन किया है जिसका पंजीकरण भी हो चुका है। संस्था के अध्यक्ष जाने माने शिक्षाविद एवं लेखक डॉ. (प्रोफेसर) सोती शिवेंद्र चंद्र, सेवा निवृत्त प्राचार्य एस.एस.(पीजी) कॉलेज शाहजहांपुर, भूतपूर्व डीन, शिक्षा विभाग, एमजेपी रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली हैं। उपाध्यक्ष, डॉ. (प्रो.)आदर्श कुमारी शर्मा, अवैतनिक सचिव डॉ. अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष – शुभ्रा शर्मा हैं। एडवोकेट डॉ. धनपाल शर्मा विधि सलाहकार तथा डॉ. अजय शर्मा, हेमेंद्र सिंह, जय प्रकाश, प्रीति तथा तृप्ति उपाध्याय स्थाई एवं संस्थापक सदस्य हैं। ये सभी पद अवैतनिक हैं। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि उड़ान समिति का मुख्य उद्देश समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरण, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, वंचित वर्ग और दिव्यांग विद्यार्थियों को शैक्षिक सपोर्ट, शिक्षक सम्मान, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं आयोजित करना, विद्यार्थियों को अध्ययन, खेल, एवं अन्य पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत करना आदि है। पजीकृत होते ही ‘उड़ान समिति’ द्वारा स्वर्गीय प्रोफेसर एनएल शर्मा के जन्मदिन पर गरीब विद्यार्थियों को स्टेशनरी, टाफियाँ और चाकलेट आदि का वितरण किया गया और ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के विषय में जागरूक करते हुए पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति राजनेश, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, वैष्णवी, शौर्य, मनु, अरविल, अंशु, अभिमान, जीतू, नैतिक, सत्य प्रकाश, अर्चना, प्रज्ञन्य, रिया, खुशबू, रुद्राक्षी आदि का विशेष सहयोग रहा।